शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

Constitution MCQ in Hindi | संविधान mcq

Table of contents [hide]

संविधान सभा MCQ| Constitution MCQ in Hindi | संविधान mcq

प्रश्न 1. भारत में संविधान को कब अपनाया गया ?

 (A)26 January 1949

 (B)26 November, 1949

(C)26 January 1950

(D)26 November, 1950

उत्तर: B

प्रश्न 2. संविधान सभा का प्रथम बैठक कब हुई थी ?

(A) 09 November, 1946

(B) 09 January, 1946

(C) 09 December, 1946

(D) 11 December, 1946

उत्तर -C  

प्रश्न 3. संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष किसे चुना गया था?

(A) डॉ बी आर अंबेडकर

(B) डॉ हेरगोविंद खुराना

(C) डॉ राजेन्द्र प्रसाद

(D) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा

उत्तर – D

प्रश्न 4. संविधान सभा का स्थाई सदस्य किसे चुना गया था?

(A) डॉ बी आर अंबेडकर

(B) डॉ हेरगोविंद खुराना

(C) डॉ राजेन्द्र प्रसाद

(D) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा

उत्तर – C

प्रश्न 5. डॉ राजेंद्र प्रसाद को स्थाई अध्यक्ष कब चुना गया था?

(A) 11 दिसंबर 1946

(B) 09 दिसंबर 1946

(C) 29 दिसंबर 1946

(D) 12 दिसंबर 1946

उत्तर – A

प्रश्न 6. संविधान सभा का उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया था?

(A) डॉ बी आर अंबेडकर

(B) श्याम प्रसाद मुखर्जी

(C)  हरेन्द्र कुमार मुखर्जी

(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल

उत्तर -C हरेन्द्र कुमार (एच सी) मुखर्जी

प्रश्न 7. संविधान निर्माण में कितने दिन का समय लगा ?

(A) 1 वर्ष 11 महीने 18 दिन

(B) 2 वर्ष 10 महीने 18 दिन

(C) 1 वर्ष 10 महीने 18 दिन

(D) 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन

उत्तर – D

प्रश्न 8. संविधान सभा में प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) डॉ बी आर अंबेडकर

(B) श्याम प्रसाद मुखर्जी

(C)  हरेन्द्र कुमार मुखर्जी

(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल

उत्तर – A

प्रश्न 9. संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया था ?

(A) 22 जुलाई 1946
(B) 22 जुलाई 1947
(C) 22 जुलाई 1949
(D) 22 जुलाई 1947
उत्तर -B

प्रश्न 10. संविधान सभा के लिए संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?

(A) बी आर अंबेडकर
(B) श्याम प्रसाद मुखर्जी
(C) बी एन राव
(D) सर्वपल्ली राधाकृषण

उत्तर – C

प्रश्न 11. संविधान दिवस भारत में हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

(A) 26 नवंबर
(B) 26 जनवरी
(C) 15 अगस्त
(D) 15 नवंबर
उत्तर A

प्रश्न 12. भारत में कौन से सत्र के बीच पहला आम चुनाव हुआ था?

(A) 26 नवंबर 1951 से 21 फरवरी 1952
(B) 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952
(C) 2 अक्टूबर 1951 से 2 फरवरी 1952
(D) 15 नवंबर 1951 से 2 फरवरी 1952
उत्तर – B

प्रश्न 13. वर्तमान में संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ?

(A) 10 अनुसूचियां
(B) 11 अनुसूचियां
(C)12 अनुसूचियां
(D) 13 अनुसूचियां
उत्तर – C

प्रश्न 14. निम्न मे से संविधान का कौन सा अनुच्छेद  अधिनियमन दिनांक से प्रभावी नहीं हुआ _ ?

(A) अनुच्छेद 60
(B) अनुच्छेद 366
(C) अनुच्छेद 351
(D) अनुच्छेद 324
उत्तर – C

प्रश्न 15. भारतीय संविधान के अनुसार भारत के पहले राष्ट्रपति कौन बने  ?

(A) डॉ सर्वपल्ली राधाकृषण
(B) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(C) बी एन राव
(D) श्याम प्रसाद मुखर्जी
उत्तर – B
यदि आप आगे भी JUDICIARYEXAM.COM पर ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अभ्यास करना चाहते हैं तो आज ही बिना किसी शुल्क JUDICIARYEXAM.COM की सदस्यता ले । आपके के सुझाव सदैव अपेक्षित हैं । 
धन्यवाद  

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved