संविधान सभा MCQ| Constitution MCQ in Hindi | संविधान mcq
प्रश्न 1. भारत में संविधान को कब अपनाया गया ?
(A)26 January 1949
(B)26 November, 1949
(C)26 January 1950
(D)26 November, 1950
उत्तर: B
प्रश्न 2. संविधान सभा का प्रथम बैठक कब हुई थी ?
(A) 09 November, 1946
(B) 09 January, 1946
(C) 09 December, 1946
(D) 11 December, 1946
उत्तर -C
प्रश्न 3. संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष किसे चुना गया था?
(A) डॉ बी आर अंबेडकर
(B) डॉ हेरगोविंद खुराना
(C) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(D) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
उत्तर – D
प्रश्न 4. संविधान सभा का स्थाई सदस्य किसे चुना गया था?
(A) डॉ बी आर अंबेडकर
(B) डॉ हेरगोविंद खुराना
(C) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(D) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
उत्तर – C
प्रश्न 5. डॉ राजेंद्र प्रसाद को स्थाई अध्यक्ष कब चुना गया था?
(A) 11 दिसंबर 1946
(B) 09 दिसंबर 1946
(C) 29 दिसंबर 1946
(D) 12 दिसंबर 1946
उत्तर – A
प्रश्न 6. संविधान सभा का उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया था?
(A) डॉ बी आर अंबेडकर
(B) श्याम प्रसाद मुखर्जी
(C) हरेन्द्र कुमार मुखर्जी
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल
उत्तर -C हरेन्द्र कुमार (एच सी) मुखर्जी
प्रश्न 7. संविधान निर्माण में कितने दिन का समय लगा ?
(A) 1 वर्ष 11 महीने 18 दिन
(B) 2 वर्ष 10 महीने 18 दिन
(C) 1 वर्ष 10 महीने 18 दिन
(D) 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन
उत्तर – D
प्रश्न 8. संविधान सभा में प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ बी आर अंबेडकर
(B) श्याम प्रसाद मुखर्जी
(C) हरेन्द्र कुमार मुखर्जी
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल
प्रश्न 9. संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया था ?
प्रश्न 10. संविधान सभा के लिए संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?
उत्तर – C