Cg Civil Judge Exam Syllabus in hindi | छत्तीसगढ़ सिविल जज पाठयक्रम 2022
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने असाधारण राजपत्र मे 12 अगस्त 2022 को छत्तीसगढ़ सिविल जज (प्रवेश स्तर) के 48 पदों को 2022 के लिये रिक्त पदों के रूप मे अधिसूचित किया था। इस पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जल्द ही विज्ञप्ति जारी होने की संभवना है । यदि किसी वजह से इस वर्ष छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा विज्ञप्ति जारी नहीं की जाती है, तो 2023 प्रारम्भिक तिमाई तक जारी होने की संभवना है । ऐसे मे जो अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ सिविल जज (प्रवेश स्तर) की परीक्षा 2022 की तैयारी करने का सोच रहे है। उन्हे इस परीक्षा का पैटर्न और सिलबस का पता होना चाहिए। इस पोस्ट मे छत्तीसगढ़ सिविल जज के पैटर्न और सिलबस को बताया जा रहा है , जो 2020 मे जारी विज्ञापन के आधार पर है ।
छत्तीसगढ़ सिविल जज पाठयक्रम 2022 (Cg Civil Judge Exam Syllabus)
छत्तीसगढ़ सिविल जज की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग द्वरा आयोजित की जाती है । यह परीक्षा तीन चरण मे आयोजित की जाती है-
-
-
- प्रारंभिक परीक्षा (online) 100 अंक
- मुख्य परीक्षा(लिखित) – 100 अंक
- साक्षात्कार – 15 अंक
-
छत्तीसगढ़ सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा पाठयक्रम (Cg Civil Judge pre exam syllabus):
सीजी सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा अनलाइन आयोजित की जाती है । इसमे 100 बहुविकल्पीय(objective type) प्रश्न होते है , जो 100 अंक के होते है । इन प्रश्नों को हल करने के 2 घंटे का समय निर्धारित होता है । इसमे पूछे जाने वाले विषय निम्न है –
note: छतीसगढ़ सिवल जज 2022 की प्रारम्भिक परीक्षा ऑफलाइन होगी
-
- भारत का संविधान
- भारतीय दंड संहिता,1860
- सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908
- दंड प्रक्रिया संहिता, 1973
- भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872
- संपत्ति अंतरण अधिनियम, 1882
- भारतीय संविदा अधिनियम। 1872
- परिसीमा अधिनियम
- छत्तीसगढ़ किराया नियंत्रण अधिनियम, 2011
- न्यायालय शुल्क अधिनियम, 1870
- विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम,1963
- रेजिस्ट्रैशन अधिनियम, 1908
- छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959
- परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881
- छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915
नोट: छत्तीसगढ़ सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा मे कोई नेगटिव मार्किंग नहीं है ।
note: छतीसगढ़ सिवल जज 2022 की प्रारम्भिक परीक्षा ऑफलाइन होगी
छत्तीसगढ़ सिविल जज मुख्य परीक्षा पाठयक्रम (Cg Civil Judge mains exam syllabus):
छत्तीसगढ़ सिविल जज मुख्य परीक्षा मे 1 पेपर होता है। जिसमे 100 अंक के 4 प्रश्न होते है। इसके लिए 3 घंटे का समय निर्धारित है । जो की इस प्रकार है
-
-
- सिविल मामलों मे विवाध्यक विरचित करना एवं निर्णय लेखन – 40 अंक
- दांडिक मामलों मे आरोप विरचित करना एवं निर्णय लेखन – 40 अंक
- अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद – 10 अंक
- हिन्दी से अंग्रेजी मे अनुवाद – 10 अंक
-
छत्तीसगढ़ सिविल जज साक्षात्कार (Cg Civil Judge interview syllabus):
मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात छत्तीसगढ़ सिविल जज के साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है । यह छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वरा सामान्यता रायपुर मे आयोजित किया जाता । इसके लिए 15 अंक निर्धारित होते है ।
नोट : यह 2020 मे जारी विज्ञापन के आधार पर है । इसमे आयोग द्वारा बदलाव किए जा सकते है। छत्तीसगढ़ सिविल जज के पाठयक्रम मे यदि कोई बदलाव किए जाते है, तो आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के आधार पर होगा और वही अंतिम रूप से मान्य होगा ।
धन्यवाद
note: छतीसगढ़ सिवल जज 2022 की प्रारम्भिक परीक्षा ऑफलाइन होगी
chhattisgarh civil judge syllabus pdf
Civil judge
judiciaryexam.com से जुडने के लिए धन्यवाद।