Sunday, September 22, 2024
HomeBIHAR CJBihar civil judge syllabus in Hindi | बिहार सिविल जज सिलेबस

Bihar civil judge syllabus in Hindi | बिहार सिविल जज सिलेबस

Table of contents

Bihar civil judge syllabus in Hindi | बिहार सिविल जज सिलेबस 2023

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य न्यायिक सेवा के अधीन असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) 2023 के लिए भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है ।

बिहार सिविल जज 2023 की परीक्षा का आयोजन निम्नानुसार होगी ;

  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

बिहार सिविल जज प्रारम्भिक परीक्षा सिलेबस 2023 (Bihar civil judge preliminary exam syllabus2023)

बिहार सिविल जज प्रारम्भिक परीक्षा ओ एम आर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसमे निम्नलिखित प्रश्न पत्र होंगे :

क्र.प्रश्न पत्रपूर्णांक
1सामान्य अध्ययन100
2.विधि 150
कुल 250
बिहार सिविल जज प्रारम्भिक परीक्षा सिलेबस 2023 (Bihar civil judge preliminary exam syllabus2023)

क्र..विषय
01.सामान्य ज्ञान (सामयिक घटनाओं सहित) (General Knowledge including current affairs)
02.प्रारंभिक सामान्य विज्ञान (Elementary General Science)
03.साक्ष्य एवं प्रक्रिया विधि (Law of Evidence & Procedure)
04.भारत की साविधानिक एवं प्रशासनिक विधि (Constitutional and Administrative Law of India)
05.हिन्दू विधि और मुस्लिम विधि (Hindu Law & Muhammadan Law)
06.संपत्ति अंतरण विधि (Law of Transfer of Property) और साम्य सिद्धान्त (Principles of Equity)
07.न्याय विधि-विशिष्ट और अनुतोष (Law of Trusts and Specific Relief)
08.संविदा विधि एवं अपकृत्य विधि (Law of contract and tort)
09.वाणिज्य विधि (commercial)
बिहार सिविल जज प्रारम्भिक परीक्षा सिलेबस 2023 (Bihar civil judge preliminary exam syllabus2023)

बिहार सिविल जज मुख्य (लिखित) परीक्षा सिलेबस 2023 (Bihar civil judge mains(written) exam syllabus2023):

बिहार सिवल जज की मुख्य (लिखित) परीक्षा मे कुल 8 प्रश्न पत्र होंगे जिनमे से पाँच आज्ञापक तथा 3 ऐच्छिक विषयों से होंगे । जो निम्नानुसार होंगे :

बिहार सिवल जज की मुख्य (लिखित) परीक्षा के अनिवार्य विषय :

क्र.विषय विषय कोड पूर्णांक
01.सामान्य ज्ञान (सामयिक घटनाओं सहित) (General Knowledge including current affairs)01150
02.प्रारंभिक सामान्य विज्ञान (Elementary General Science)02100
03.सामान्य हिन्दी (general Hindi)03100
04.सामान्य अंग्रेजी (general English)04100
05.साक्ष्य एवं प्रक्रिया विधि (Law of Evidence & Procedure)05150
बिहार सिवल जज की मुख्य (लिखित) परीक्षा के अनिवार्य विषय

बिहार सिवल जज की मुख्य (लिखित) परीक्षा के ऐच्छिक विषय :

क्र.विषय विषय कोड पूर्णांक
06.भारत की सांविधानिक एवं प्रशासनिक विधि (Constitutional and Administrative Law of India)06150
07.हिन्दू विधि और मुस्लिम विधि (Hindu Law and Muhammadan Law)07150
08.सम्पत्ति अन्तरण विधि (Law of Transfer of Property) और साम्या के सिद्धांत (Principles of Equity08150
09.संविदा एवं अपकृत्य विधि (Law of Contracts and Torts)09150
10.वाणिज्य विधि (Commercial Law)10150
बिहार सिवल जज की मुख्य (लिखित) परीक्षा के ऐच्छिक विषय

सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र सिलेबस (General Knowledge syllabus):

बिहार सिविल जज के सामान्य ज्ञान का पाठयक्रम
सामान्य ज्ञान (सामयिक घटनाओं की जानकारी सहित)
भारतीय इतिहास एवं संस्कृति तथा
भूगोल
ऐसे प्रश्न पूछे जायेंगे, जिनका उत्तर उम्मीदवार बिना विशेष अध्ययन के ही दे सकते हैं।
सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र सिलेबस (General Knowledge syllabus):

प्रारंभिक सामान्य विज्ञान प्रश्न पत्र सिलेबस (Elementary General Science syllabus):

प्रारंभिक सामान्य विज्ञान इस पत्र में दैनिक संप्रेक्षण और अनुभव के ऐसे विषयों के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रश्न पूछे जायेंगे, जिनके संबंध में आशा की जा सकती है कि किसी वैज्ञानिक विषय पर विशेष अध्ययन किए बिना ही किसी भी शिक्षित व्यक्ति को उसकी जानकारी रह सकती है।

सामान्य हिन्दी प्रश्न पत्र सिलेबस (general Hindi syllabus ):

क्र..विषय पूर्णांक
1निबंध 40
2वाक्य विन्यास 30
3व्याकरण 30

सामान्य अंग्रेजी प्रश्न पत्र सिलेबस (general English syllabus ):

इस प्रश्न पत्र मे अंग्रेजी की समझ और लिखने की शक्ति का परीक्षण किया जाएगा। पैराग्राफ -संक्षेपण तथा प्रश्न पत्र मे दिए गए विषय पर पत्र लेखन शामिल होगा।

साक्ष्य एवं प्रक्रिया विधि प्रश्न पत्र सिलेबस (Law of Evidence & Procedure)

क्र..विषय(topic)
01.भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act (1 of 1872)
02.सिविल प्रक्रिया संहिता (Civil Procedure Code) (5 of 1908)
03.मध्यस्थता एवं सुलह अधिनियम 1996 (Arbitration and Conciliation Act 1996)
04.दंड प्रक्रिया संहिता 1973(Code of Criminal Procedure, 1973
05.प्रांतीय लघुवाद न्यायालय अधिनियम 1887 (Provincial Small Cause Courts Act)

भारत की सांविधानिक एवं प्रशासनिक विधि प्रश्न पत्र सिलेबस (Constitutional and Administrative Law of India syllabus ):

क्र.विषय(topic)
01.अ) भारत का सांविधान अनुच्छेद 1से 395 एवं अनुसूचियाँ (Constitution of India Article 1 to 395 and Schedules)
02.(b) भारत की प्रशासनिक विधि (Administrative Law of India
(i) प्रत्यायोजित विधान (Delegated Legislation);
(ii) प्रत्यायोजित विधान का नियंत्रण न्यायिक एवं विधायी (Control of Delegated Legislation – Judicial & Legislative);
(iii) निष्पक्ष सुनवायी, नैसर्गिक न्याय का नियम, पक्षपात के विरूद्ध नियम, ऑडी आल्टेरम पारटेम (Fair Hearing Rules of Natural Justice; Rules Against Bias; Audi Alteram Partem); 
(iv) न्यायाधिकरण एवं अर्द्धन्यायिक प्राधिकरण, उन पर न्यायिक नियंत्रण (Tribunals and Quasi-Judicial Authorities; Judicial Control over them);
(v) विनियामक प्राधिकरण (Regulatory Authorities):
(vi) प्रशासनिक कार्यों का न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial Review of Administrative Action);
(vii) रिट क्षेत्राधिकार एवं सांविधिक न्यायिक उपचार क्षेत्र विस्तार एवं अंतर (Writ Jurisdiction and Statutory Judicial Remedies, Scope, Extent & Distinction);
(viii) पब्लिक इंटेरेस्ट लिटिगेशन (Public Interest Litigation);
(ix) राज्य का अपकृत्य दायित्व एवं प्रतिकर (Tortious Liability of State and Compensation);
(x) वचन विबंध, विधि सम्मत प्रत्याशा एवं समानुपातिका का सिद्धान्त (Promissory Estoppel, Legitimate Expectation & Doctrine of Proportionality);
(xi) सरकारी संविदा (Government Contracts); (xii) ओम्बुड्समैन (Ombudsman)

हिन्दू विधि और मुस्लिम विधि प्रश्न पत्र सिलेबस (Hindu Law and Muhammadan Law syllabus ):

अ. हिन्दू विधि (Hindu Law)
स्त्रोतों का स्वरूप व विभिन्न शाखायें (Schools),
विवाह पुत्रत्व, दत्तक ग्रहण (Adoption ),
संयुक्त परिवार और संयुक्त संपत्ति,
अविभाज्य संपदा (Impartible Estate),
ऋण, हस्तांतरण,
विभाजन, उत्तराधिकार,
स्त्री धन, विधवा की संपदा,
वसीयत, दान,
धार्मिक और खैराती विन्यास (Endowment)।
मुस्लिम विधि (Muhammadan Law)
मुस्लिम विधि के स्त्रोत,
विभिन्न शाखाओं का उद्गम और विकास,
भारत में इसके लागू होने की हद,
शरियत अधिनियम (शरियत ऐक्ट), 1937,
इस्लाम धर्म ग्रहण करने का प्रभाव,
उत्तराधिकार और प्रशासन,
वसीयत ( Wills). हेवा,
हेबाबिल एबाज,
वक्फ अनुरंक्षण वल्दियत-धर्मजत्व (Legitimacy) और
अभिस्वीकार (Acknowledgement), अभिभावकत्व (Guardianship)।

सम्पत्ति अन्तरण विधि और साम्या के सिद्धांत प्रश्न पत्र सिलेबस (Law of Transfer of Property and Principles of Equity syllabus);

क्र..विषय
संपत्ति अन्तरण अधिनियम
साम्या (Equity) के सिद्धांत जिसमें न्यास- विधि (Law of Trust) तथा विशिष्ट अनुतोष (Specific Relief) भी शामिल है।
साम्या न्यायालय (Court of Equity) का इतिहास, maxims, origin of use Advancement का सिद्धांत
न्यास (Trust) का विकास
खैराती ट्रस्ट देवोतर से तुलना न्यासियों (ट्रस्टियों) के अधिकार और कर्त्तव्य Determination of Trust Remedies for Breach of Trust
 
न्यास की परिभाषा, न्यास गठन में औपचारिकतायें न्यास का वर्गीकरण, अभिव्यक्त (Express) विक्षित (Employed) परिणामी (Resulting) constructive प्राइवेट और पब्लिक, बेनामी transactions
 
विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963 (संख्या 47 1963) (Specific Relief Act, 1963) (Act 47 of 1963)
भारतीय न्यास अधिनियम (Indian Trust Act) (2 of 1882)।

संविदा एवं अपकृत्य विधि प्रश्न पत्र सिलेबस (Law of Contracts and Torts syllabus):

क्र..विषय
aसंविदा अधिनियम 1872
b.अपकृत्य विधि
अपकृत्य का स्वरूप ।
दायित्व के सामान्य — सिद्धांत (General Principles of Liabilities)
पार्टी, प्रतिकार (Remedies, Nuisance),
दैहिक क्षति (Injuries to Persons)
मृत्यु हमला (Assault),
मिथ्या कारावास (False Imprisonment),
घरेलू और संविदात्मक संबंधों को क्षति पहुँचाना (Injuries to Domestic and Contractual Relations).
सदोष बर्खास्तगी (Wrongful Dismissal) (Defamation, उपेक्षा (Negligence)।
खतरनाक संपत्तियों के लिए जिम्मेवारी, The Rule in Rylands Vrs. Fletcher Deceit
षडयंत्र (Conspiracy)।
विद्वेषपूर्ण अभियोजन

वाणिज्य विधि प्रश्न पत्र सिलेबस (Commercial Law syllabus)

निम्न विषयों से संबद्ध मुख्य विधि सिद्धांत:-

(क) माल की बिक्री,

(ख) परक्राम्य लिखते (Negotiable Instruments),

(ग) कंपनी विधि, तथा

(घ) पार्टनरशीप ।

- Advertisement -spot_img
Stay Connected
1,000FollowersFollow
2,600SubscribersSubscribe
Must Read
Related post
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

© All rights reserved