Sunday, September 22, 2024

judiciaryexam.com

हम ज्यूडिशियल अभ्यर्थीयो की एक टीम है। हम विभिन्न judiciary Exam को crack कर चुके हैं, तथा हमारे कुछ साथी न्यायाधीश के पद पर चयनित है, जो हमारे साथ अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। PS JUDICIARY की टीम द्वारा Judiciaryexam.com को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जहां पर न्यायिक परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को एक ही जगह पर तैयारी के दौरान आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सके, यही हमारा उद्देश्य है । Judiciaryexam.com के माध्यम से विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाली न्यायिक परीक्षाओं की जानकारी एवं उनके लिए मार्गदर्शन प्रदान करना ,साथ ही विभिन्न विषयों पर उचित सामग्री लेख ,व अन्य जानकारी आदि, सभी कुछ एक जगह पर उपलब्ध कराना, जो कि आपकी प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam) मुख्य परीक्षा( mains exam) एवं साक्षात्कार (interview) के लिए के लिए महत्वपूर्ण होगा। तथा यह उन आमजन के लिए भी उपोयगी होगी जो कानून को जानना चाहते हैं। Judiciaryexam.com आपका अपना प्लेटफार्म है। हम उपयुक्त सभी बातों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। इस प्लेटफार्म को एक बेहतर प्लेटफार्म बनाने में आपका सहयोग बेहद आवश्यक होगा। इसलिए अपना सहयोग व प्यार बनाए रखें। आपकी सलाह एवं मार्गदर्शन सदैव अपेक्षित है। आप हम से संपर्क कर सकते है -

PS JUDICIARY

connect with us

© All rights reserved