ग्रीन पोर्ट व शिपिंग के लिए भारत के पहले राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की घोषणा | India’s first National Centre of Excellence for Green Port and Shipping
केन्द्रीय पतन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सार्बनन्दा सोनोवाल ने “इनमार्कों 2022” मे ग्रीन पोर्ट व शिपिंग के लिए भारत के पहले राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की (India’s first National Centre of Excellence for Green Port and Shipping) की घोषणा की है । यह केन्द्रीय पतन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा हरित समाधान के लिए की गई पहल है ।
उद्देश्य (object)
ग्रीन पोर्ट & शिपिंग के लिए भारत का पहले राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना का उद्देश्य भारत मे पतन पोत परिवहन और जलमार्ग के क्षेत्र मे कार्बन उत्सर्जन को कम करना तथा कार्बन न्यूट्रल बनाना है । इस राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की सहायता से नियामक संरचना को अधिक बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा गया है । मंत्री के अनुसार ” राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की सहायता से भारत के प्रमुख बंदरगाहों पर विद्युत की कुल मांग मे नवीकरणीय ऊर्जा (green energy) स्त्रोतों की वर्तमान 10 प्रतिशत हिस्सेदारी को बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य है । ”
प्रश्न : किस मंत्रालय ने भारत के पहले राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की घोषणा (India’s first National Centre of Excellence for Green Port and Shipping) की है ?
उत्तर : केन्द्रीय पतन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय