सोमवार, मार्च 10, 2025
spot_imgspot_img

Rajasthan apo syllabus in hindi | Rajasthan apo syllabus 2024 | राजस्थान एपीओ सिलेबस

Rajasthan Apo syllabus in hindi 2024:

यदि आप एक लॉ स्नातक हैं या एक अभ्यासरत वकील हैं ।आपका सपना एक राजस्थान में अभियोजन अधिकारी (rajsthan APO) बनने का है, तो अब आपका यह सपना जल्द ही साकार हो सकता है। क्योंकी  हाल ही में राजस्थान राज्य के कार्मिक विभाग राजस्थान सहायक लोक अभियोजन अधिकारी भर्ती नियमों बदलाव किए हैं। जो यह संकेत करते हैं जल्द ही इसके लिए इस माह या अगले माह तक भर्ती विज्ञप्ति  देखने को मिल सकती है ।

Rajasthan Apo syllabus updated 2024 : What’s new

हाल ही में राजस्थान राज्य के कार्मिक विभाग ने राजस्थान सहायक लोक अभियोजन अधिकारी (Rajasthan APO syllabus 2024) के भर्ती के लिए राजस्थान अभियोजन अधीनस्थ सेवा नियम, 1978,(Rajasthan Prosecution Subordinate Service Rules, 1978,) में संशोधन किया है । इसमें विशेष रूप से परीक्षा पद्धति एवं पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया गया है ।

Exam scheme Rajasthan Apo 2024 :

राजस्थान सहायक लोक अभियोजन अधिकारी (Rajasthan APO 2024) परीक्षा 2024 तीन स्तर पर आयोजित की जाएगी:

  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य (लिखित) परीक्षा
  • साक्षात्कार

राजस्थान एपीओ पाठ्यक्रम प्रारंभिक परीक्षा 2024 पाठ्यक्रम Rajasthan Apo syllabus for preliminary exam 2024:

प्रारम्भिक परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार की होगी। इसमे 70% प्रश्न विधि के होंगे तथा 30 % प्रश्न हिन्दी व अंग्रेजी से होंगे। संभवत: यह 100 अंक का हो सकता है। प्रारम्भिक परीक्षा केवल मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता के रूप में होगी । इस परीक्षा में मिले अंक अंतिम चयन में नहीं गिने जाएंगे।

प्रश्न पत्र विषय प्रश्न संख्या अंक समय
1 विधि 70 70 2 घंटे
  हिन्दी 15 15  
  English 15 15  
कुल   100 100 2 घंटे

Rajasthan Apo syllabus in hindi 2024

राजस्थान एपीओ पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा 2024 पाठ्यक्रम Rajasthan Apo syllabus for Mains exam 2024:

मुख्य परीक्षा लिखित होगी, इसमें वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। मुख्य परीक्षा में कुल पदों के 15 गुणा अभ्यर्थी लिए जाएंगे । मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे । इन दोनों प्रश्न पत्र(हर एक) में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना जरूरी है ।

प्रश्न पत्र संख्या विषय अंक समय
1 विधि  300 3 घंटे
2 भाषा पेपर 100 2 घंटे
  भाग 1  हिन्दी  50  
  भाग II English 50 2 घंटे
       

Rajasthan Apo syllabus in hindi 2024

  • भाषा के पेपर का स्तर: सीनियर सेकेंडरी का होगा ।
  • लॉ पेपर आपराधिक कानून और प्रक्रिया और आपराधिक मामलों में आरोप तय करने में उम्मीदवारों के व्यावहारिक ज्ञान का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Rajasthan Apo law syllabus exam 2024:

1 दंड प्रक्रिया संहिता, 1973,
2 भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872,
3 भारतीय दंड संहिता, 1860,
4 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्यातचार निवारण) अधिनियम,1989
5 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015,
6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012,
7 अपराधी परिवीक्षा अधिनियम, 1958
8 आयुध अधिनियम,1959
9 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950
10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा ( अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 1992
11 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम, 2022

Rajasthan Apo Hindi & English syllabus exam 2024:

भाग  
A हिन्दी

शब्द रचना: सन्धि एवं सन्धि विच्छेद, समास उपसर्ग प्रत्यय,

शब्द प्रकार: (क) तत्सम, अर्द्धतत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी (ख) सज्ञा सर्वनाम विशेषण, क्रिया, अव्यय (क्रिया विशेषण, सम्बन्ध सूचक, विस्मयबोधक निपात)

शब्द ज्ञान : पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द, समानार्थी शब्दों का विवेक, उपयुक्त शब्द चयन, सम्बन्धवाची शब्दावली शब्द शुद्धि व्याकरणिक कोटियों परसर्ग, लिंग, वचन पुरुष, काल, वृत्ति (Mood) पक्ष (Aspect) वाच्य (Voice) वाक्य रचना वाक्य विराम चिन्हों का प्रयोग शुद्धि मुहावरे / लोकोक्तियाँ पारिभाषिक शब्दावली प्रशासनिक विधिक (विशेषतः)

 B इंग्लिश

1. Tenses

2.Determiners

3. Phrasal verbs and Idioms

4. Active & Passive Voice

5. Co-ordination & Subordination

6.Direct and Indirect Speech

7. Modals expressing various concepts- (Obligation, Request, Permission, Prohibition, Intention, Condition, Probability, Possibility, Purpose, Reason, Companions, Contrast.)

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts