प्रश्न 1: देश का पहला यूनिटी मॉल कहां स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर:उज्जैन
प्रश्न 2: हाल ही मे विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाया गया है??
उत्तर: 25 सितंबर
प्रश्न 3: हाल ही में भारत ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन कहां किया गया है?
उत्तर: नई दिल्ली
प्रश्न 4: हाल ही में SECI के निदेशक का पदभार किसने संभाला है?
उत्तर: जोशीत रंजन ने
प्रश्न 5: हाल ही में भारत के बाहर दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन कहां किया जाएगा ?
उत्तर:न्यू जर्सी
प्रश्न 6: हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक नेशन कालिंग का विमोचन किया गया है ?
उत्तर:सोनम गोयल
प्रश्न 7: हाल ही में नीरज मित्तल ने कौन से विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है?
उत्तर: दूरसंचार विभाग
प्रश्न 8: हाल ही में इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव कहां आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर: इंदौर
प्रश्न 9: हाल ही में मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के रूप में कार्यभार किसने संभाला है
उत्तर: श्यामसुंदर गुप्ता ने
प्रश्न 10: हाल ही में ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन के अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए हैं ?
उत्तर: एसके स्वामी