प्रश्न 1- हाल ही मे विश्व खाद्य दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर – 7 जून ।
प्रश्न 2- हाल ही मे किस देश ने अपनी पहली हाइपरसोनिक मिसाइल फतह का अनावरण किया है?
उत्तर – ईरान ।
प्रश्न 3- हाल ही मे सिड़को के MD के रूप मे किसने कार्यभार संभाला ?
उत्तर – अनिल डिग्गीकर ।
प्रश्न 4- हाल ही मे भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रूज किस देश के लिए रवाना हुआ है?
उत्तर – श्री लंका ।
प्रश्न 5- हाल ही मे चर्चा मे रहा नोवा कखोवका बांध कहा स्थित है?
उत्तर – यूक्रैन ।
प्रश्न 6- 58 वाँ बॉन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2023 किसके नेतृत्व मे आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर – UNFCC .
प्रश्न 7- हाल ही मे किस बैंक ने अपने ATM पर UPI से नगद निकासी की सुविधा शुरू की है?
उत्तर – बैंक ऑफ बड़ोदा ।
प्रश्न 8- हाल ही मे बाह्य अंतरिक्ष हेतु “फॉर ऑल हुमिनिटी – द फ्यूचर ऑफ आउटर स्पेस गवर्नन्स” एक नई संधि किसने जारी की है?
उत्तर – UNO.
प्रश्न 9- सयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव कौन है?
उत्तर – एंटोनिया गुटेरेस ।
प्रश्न 10- हाल ही मे कौन से देश ने अपनी पहली स्वचालित उड़ान टैक्सी का परिचालन किया है?
उत्तर – इज़राइल ।