प्रश्न 1- मध्य प्रदेश का जनसंख्या घनत्व 2011 जनगणना के अनुसार कितना है?
उत्तर – 236 ।
प्रश्न 2- 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का भारत मे जनसंख्या के हिसाब से स्थान रहा है?
उत्तर – 6th
प्रश्न 3- सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व किस जिले का है?
उत्तर – भोपाल ।
प्रश्न 4- न्यूनतम जनसंख्या घनत्व किस जिले का है?
उत्तर – Dindori।
प्रश्न 5- साक्षर दर सर्वाधिक मध्यप्रदेश मे जबलपुर जिले की कितने प्रतिशत है?
उत्तर – 81.9
प्रश्न 6- सर्वाधिक जनजाति जनसंख्या के आधार पर किस जिले मे निवास करती है?
उत्तर – धार ।
प्रश्न 7- अमरकंटक पहाड़ियों की अधिकतम ऊंचाई कितनी है?
उत्तर – 1066मी
प्रश्न 8- मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी किस पर्वत श्रेणी पर स्थित है?
उत्तर – सतपुड़ा ।
प्रश्न 9- मध्य प्रदेश मे सर्वाधिक जनसंख्या किस धर्म की निवास करती है?
उत्तर – हिन्दू ।
प्रश्न 10- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तुलसी सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
उत्तर – लोककला ।
प्रश्न 11- तानसेन संगीत समारोह कहाँ मनाया जाता है?
उत्तर – ग्वालियर ।
प्रश्न 12- कान्हा टाइगर रिजर्व किस प्रदेश में है?
उत्तर – मध्य प्रदेश ।
प्रश्न 13- किस वर्ष मे मध्य प्रदेश ने मलखंभ को राष्ट्रीय खेल घोषित कर दिया ?
उत्तर – 2013 ।
प्रश्न 14- निम्न मे से कौनसी नदी मध्य प्रदेश की दक्षिणी सीमा बनाती है?
उत्तर – ताप्ती ।
प्रश्न 15- कुम्भ के मेले के लिए मध्य प्रदेश मे प्रसिद्ध स्थल है?
उत्तर – उज्जैन ।