हमारा नया संसद भवन

जानें महत्वपूर्ण बातें

भारत का नया संसद भवन कुल 64,500 वर्ग मीटर मे फैला है ,जो पहले के मुकाबले मे काफी अधिक है । 

डॉ विमल पटेल

डॉ विमल पटेल

Fill in some text

नए संसद भवन का डिजाइन विमल पटेल व उनकी टीम ने तैयार किया है ।

नए संसद भवन के तीन मुख्य द्वार है 

जिनके नाम : 

ज्ञान  शक्ति  व  कर्म द्वार हैं ।

नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष का डिजाइन राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम से प्रेरित है 

नए संसद भवन के लोकसभा मे कुल 888 सदस्य बैठ सकते हैं । 

राज्यसभा मे कुल 384 सदस्य बैठ सकते हैं।

संयुक्त बैठक के दौरान कुल 1272 सांसद बैठ सकते हैं।

नए संसद भवन मे पहले की तरह केन्द्रीय कक्ष नहीं होगा ।

इसमे अखंड भारत की छवि सहित विभिन्न भारतीय संस्कृति का दर्शाया गया है । 

thanks for reading 

visit for reading legal

www.judiciaryexam.com