Current affairs in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

current-affairs-in-hindiकरंट-अफेयर्स-प्रश्नावली
10 करंट अफेयर्स 2023

प्रश्न 1- हाल ही मे इंटरनेशनल डे ऑफ यूएन पिसकीपर्स 2023 कब मनाया गया है?

उत्तर – 29 मई ।

प्रश्न 2- हाल ही मे किस भारतीय उत्पाद को यूरोपीय भोगोलिक संकेत (जीआई ) प्रदान किया गया है?

उत्तर – कांगड़ा चाय ।

प्रश्न 3- हाल ही मे नाटो का 31 वाँ सदस्य किसे बनाया गया है?

उत्तर – फ़िनलेंड ।

प्रश्न 4- हाल ही मे किस भारतीय शतलर ने मलेशिया मास्टर्स 2023 का खिताब जीता है?

उत्तर – HS प्रणय ।

प्रश्न 5- हाल ही मे GH नायक का निधन हुआ है , वह कौन थे ?

उत्तर – लेखक ।

प्रश्न 6- हाल ही मे IIFA अवार्ड्स मे बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड किसने जीता है?

उत्तर – ऋतिक रोशन ।

प्रश्न 7- हाल ही मे राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान ने किस नाम से भारत की पहली गिर नस्ल की क्लोन मादा बछड़े का उत्पादन किया है?

उत्तर – गंगा ।

प्रश्न 8- हाल ही मे किसने केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप मे शपथ ली है?

उत्तर – प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ।

प्रश्न 9- मिशन आर्टेमिस 2 के तहत चंद्रमा पर जाने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन होगी?

उत्तर – क्रिस्टीन कोच ।

प्रश्न 10- इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 मे बड़े राज्यों की श्रेणी मे शीर्ष स्थान किसे प्राप्त हुआ?

उत्तर – कर्नाटक ।

प्रश्न 11- हाल ही मे City of dead चर्चा मे है यह किस देश मे स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर है?

उत्तर – मिश्र ।

प्रश्न 12– हाल ही में प्रधानमंत्री ने कितने रुपए का विशेष सिक्का जारी किया है ?

उत्तर – 75 रू।

प्रश्न 13– हाल ही में किसने ‘नीति आयोग की गवर्निंग कॉउंसिल की 8 वीं बैठक’ की अध्यक्षता की है ?

उत्तर – नरेंद्र मोदी।

प्रश्न 14– हाल ही में केंद्र सरकार ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण करने के लिए कितने राज्यों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है ?

उत्तर – 06.

प्रश्न 15– ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के लिए कितनी इनामी राशि की घोषणा की है ?

उत्तर – 31.4 करोड़ रूपये।

प्रश्न 16– उत्तराखंड की पहली ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ किन दो शहरों के बीच शुरू हुई है ?

उत्तर – देहरादून-दिल्ली।

प्रश्न 17- हाल ही मे सामरिक परमाणु हथियार परियोजना पर रूस और किस देश ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए है?

उत्तर – बेलारूस ।

प्रश्न 18- हाल ही मे किस राज्य के राज्यपाल ने एक पुस्तक गीता आचरण एक अभ्यासी का दृष्टिकोण का विमोचन किया है?

उत्तर – ऑडिशा ।

प्रश्न 19 – हाल ही मे इंडियन प्रिमियर लीग(IPL ) के 16 वे संस्करण का खिताब किस टीम ने जीता है ?

उत्तर :  चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हरा कर 5 वी बार आईपीएल का खिताब जीता है ।

प्रश्न 20 – हाल ही मे चीतों को कूनो नेशनल पार्क के अतरिक्त भारत के किस स्थान रखने के लिए चुना है ?

उत्तर : गाँधीसागर अभ्यारण्य मंदसौर मध्यप्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here