Current affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

current-affairs-in-hindiकरंट-अफेयर्स-प्रश्नावली
10 करंट अफेयर्स 2023

प्रश्न 1– हाल ही में Top 20 most innovation firms मे किस भारतीय फर्म को शामिल किया गया है?

उत्तर – टाटा ।

प्रश्न 2– हाल ही में किसे भारतीय सेना का नया MGS नियुक्त किया गया हैं ?

उत्तर – अमरदीप सिंह औजला।

प्रश्न 3- हाल ही मे आईडीबीआई बैंक ने किसे उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?

उत्तर – जय कुमार एस पिल्लई ।

प्रश्न 4– किसे हाल ही में ‘बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया’ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?

उत्तर – डॉ के गोविंदराज।

प्रश्न 5- हाल ही में शराब पर स्वास्थ्य चेतावनी लगाने वाला विश्व का प्रथम देश कौन सा बना है?

उत्तर – आयरलैंड।

प्रश्न 6– हाल ही में कहाँ हैरिस पार्क का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ किया गया है ?

उत्तर – ऑस्ट्रेलिया।

प्रश्न 7– सौरभ गांगुली हाल ही में किस राज्य के टूरिस्म के ब्रांड अम्बेस्डर बने हैं ?

उत्तर – त्रिपुरा।

प्रश्न 8- हाल ही में कहां नॉर्थ इंडिया गवर्नमेंट फेयर आयोजित किया गया है?

उत्तर – नोएडा (उत्तर प्रदेश)

प्रश्न 9- हाल ही मे खबरों मे रहा नवेगाव नागजीरा टाइगर रिजर्व किस राज्य मे स्थित है ?

उत्तर – महाराष्ट्र ।

प्रश्न 10– हाल ही में BCCI ने किसे टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर घोषित किया है ?

उत्तर – Adidas.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here