शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

Current affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1- हाल ही मे राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर – 19 मई ।

प्रश्न 2- हाल ही मे आर बी आई ने किस नोट के संचालन को वापस लेने की घोषणा की है?

उत्तर – 2000 रुपये ।

प्रश्न 3- 1 जुलाई 2023 से भारत के बाहर अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर कितना % टी सी एस लगाने की घोषणा की है?

उत्तर – 20 %

प्रश्न 4– हाल ही में किसे अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर – अंजुम मौदगिल।

प्रश्न 5– किस राज्य के ‘तुलजाभवानी मंदिर’ में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू हुआ है ?

उत्तर – महाराष्ट्र।

प्रश्न 6– उत्तरप्रदेश में ‘तीसरे खेलो इंडिया गेम्स’ का उद्धघाटन हाल ही किसके द्वारा किया जाएगा ?

उत्तर – नरेंद्र मोदी।

प्रश्न 7- हाल ही मे के वी विश्वनाथन और किसने उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति के रूप मे शपथ ली है?

उत्तर – प्रशांत मिश्रा ।

प्रश्न  8– हाल ही में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में सर्वोच्च रैंकिंग वाली दक्षिण एशियाई महिला कौन बनी है?

उत्तर – प्रतिमा भुल्लर।

प्रश्न 9– भारत के सबसे बड़े ‘स्काईवॉक पुल’ का उद्धघाटन कहाँ हुआ है ?

उत्तर – तमिलनाडु।

प्रश्न 10- हाल ही मे एन आई ए ने देशभर मे आतंकवादी गंगस्टरों और ड्रग तस्करों के नेटवर्क को लक्षित करने के लिए कौनसा अभियान चलाया गया है?

उत्तर – ऑपरेशन ध्वस्त ।

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved