शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

Current affairs in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1- हाल ही मे ‘इंटरनेशनल म्यूज़ियम डे’ कब मनाया गया है?

उत्तर – 18 मई ।

प्रश्न 2– हाल ही में कौन “एशिया पेट्रोकेमिकल उद्योग सम्मेलन 2023” की मेजबानी करेगा?

उत्तर – भारत ।

प्रश्न 3– हाल ही में ‘जल जीवन मिशन’ ने कितने करोड़ नल कनेक्शन की उपलब्धि हांसिल की है ?

उत्तर – 12 करोड़।

प्रश्न 4– हाल ही में किस ने अपनी नई किताब “माई लाइफ इन डिजाइन” लॉन्च की है?

उत्तर – गौरी खान (इंटीरियर डिज़ाइनर) ।

प्रश्न 5– हाल ही में किसे ‘अखिल भारतीय नाट्य परिषद’ का अध्यक्ष चुना गया है ?

उत्तर – प्रशांत दामले।

प्रश्न 6– Zomato ने हाल ही में किस बैंक के साथ मिलकर Zomato UPI लांच किया है ?

उत्तर – ICICI बैंक।

प्रश्न 7– हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे CCI का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

उत्तर – रवनीत कौर।

प्रश्न 8- हाल ही मे किसे अखिल भारतीय नाट्य परिषद का अध्यक्ष चुना गया?

उत्तर – प्रशांत दामले ।

प्रश्न 9– हाल ही में किसने वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में पदभार संभाला है?

उत्तर – आशुतोष दीक्षित ।

प्रश्न 10- हाल ही मे कहा सात धार्मिक स्थल जलमार्ग से जुड़ेंगे ?

उत्तर – गुवाहाटी ।

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved