शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

current affairs in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

2 मई 2023

प्रश्न 1: हाल ही मे वर्ष 2023 का “लेपज़िग पुस्तक पुरस्कार” किसे दिया गया है ?

उत्तर : प्रसिद्ध रूसी लेखिका मरिया स्टेपानोवा, उनका उपन्यास, ‘इन मेमोरी ऑफ मेमोरी’ के लिए दिया गया है

प्रश्न 2 : हाल ही मे शरद पवार ने किस पार्टी के अध्यक्ष पद छोड़ने छोड़ने की घोषणा की है?

उत्तर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)

प्रश्न 3: न्यायमूर्ति टीएस शिवगनानम को भारत सरकार ने किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर :कलकत्ता उच्च न्यायालय

प्रश्न : 4 हाल ही मे रणजीत गुहा का 100 वर्ष के उम्र मे निधन हुआ वे कौन थे ?

उत्तर : प्रसिद्ध इतिहासकार

प्रश्न 5 : हाल ही मे भारतीय मूल की किस अभिनेत्री और लेखिका को ” ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स द्वारा सर्वोच्च सम्मान प्रतिष्ठित “बाफ्टा फैलोशिप” देने की घोषणा की गई है ?

उत्तर : मीरा स्मिता को

प्रश्न 6 : वर्ष 2023 मे आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम का कौन सा स्थान है ?

उत्तर : प्रथम 121 अंक के साथ, व दूसरा आस्ट्रेलिया (116 अंक )

प्रश्न 7 : हाल ही मे किस एयरलाइंस कंपनी ने दिवालिया होने के लिए एनसीएलटी (NCLT) के सामने आवेदन किया है ?

उत्तर :गो फर्स्ट (Go First)

प्रश्न 8 : भारतीय नौसेना (Indian Navy) मे जल्द ही शामिल होने वाले खतरनाक स्टेल्थ मिसाइल मिसाइल डेस्ट्रॉयर जहाज का नाम क्या है ?

उत्तर : आईएनएस इम्फाल (INS Imphal)

प्रश्न 9 : प्रति वर्ष ‘विश्व टूना दिवस’ कब मनाया जाता है?

उत्तर : 2 मई को ( टूना मछली के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए)

प्रश्न 10 : भारत ने अफ्रीकी देश में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर अपने दूतावास को हिंसा प्रभावित सूडान की राजधानी खार्तूम से अस्थायी रूप किस स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है ?

उत्तर : पोर्ट सूडान में

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved