प्रश्न 1– हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 24 अप्रैल ।
प्रश्न 2– हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी को US में डिप्टी अंडर सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस नियुक्त किया गया है?
उत्तर – राधा अयग़र प्लब ।
प्रश्न 3– हाल ही में किस बैंक ने RBI के इनोवेशन हब के साथ साझेदारी की है ?
उत्तर – केनरा बैंक।
प्रश्न 4– हाल ही में तीरंदाजी विश्वकप मे धीरज बोम्मादेवरा ने कौनसा पदक जीता?
उत्तर – कांस्य ।
प्रश्न 5– किस देश ने हाल ही में ‘1 Billion Meals Endowmwnt’ अभियान लांच किया है ?
उत्तर – UAE.
प्रश्न 6– हाल ही में किस राज्य के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
उत्तर – मध्य प्रदेश।
प्रश्न 7– हाल ही में कौनसा IIT तंजानियां में अपना पहला अंतराष्ट्रीय परिसर स्थापित करेगा ?
उत्तर – IIT कानपुर।
प्रश्न 8– भारतीय सेना ने सैन्य कर्मियों को चीनी भाषा का प्रशिक्षण देने के लिए किस यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है ?
उत्तर – तेजपुर।
प्रश्न 9– T-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हाल ही में कौन बने हैं ?
उत्तर – के एल राहुल।
प्रश्न 10– JioCinema ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है ?
उत्तर – रोहित शर्मा।