Current affairs | करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2023

current-affairs-in-hindiकरंट-अफेयर्स-प्रश्नावली
10 करंट अफेयर्स 2023

प्रश्न 1- हाल ही मे राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर – 21 अप्रैल ।

प्रश्न 2– हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘कामाख्या कॉरिडोर’ बनाने की घोषणा की है ?

उत्तर – असम ।

प्रश्न  3– हाल ही में भारतीय नौसेना ने कहा “अपतटीय सुरक्षा अभ्यास प्रस्थान” आयोजित किया है?

उत्तर – मुंबई ।

प्रश्न 4- हाल ही मे किस राज्य मे सलोखा योजना लागू की गई है?

उत्तर – महाराष्ट्र ।

प्रश्न 5– हाल ही में पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा बहुउदेशीय इंडोर स्टेडियम कहाँ बनाया जा रहा है ?

उत्तर – शिलांग।

प्रश्न 6– हरुन द्वारा हाल ही में जारी की गयी ‘ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर – अमेरिका।

प्रश्न 7– वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला IAF अधिकारी कौन बनी है ?

उत्तर – दीपिका मिश्रा।

प्रश्न 8- हाल ही मे भारत का पहला Voice Biometric Authentication Banking App किस बैंक ने लॉन्च किया है?

उत्तर –  City Union Bank Limited (CUB)

प्रश्न 9– एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक हाल ही में कहाँ पर अपना विदेशी कार्यालय खोलेगा ?

उत्तर – अबू धाबी।

प्रश्न 10- हाल ही मे कहा के पहले अश्वेत मुख्य न्यायाधीश Rowan D. Wilson बने है?

उत्तर – न्यूयॉर्क ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here