Current affairs in hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

current-affairs-in-hindiकरंट-अफेयर्स-प्रश्नावली
10 करंट अफेयर्स 2023

प्रश्न 1- हाल ही में किस देश में भारतीय उच्चायोग ने अपना 16वा वीजा आवेदन केंद्र प्रारंभ किया है?

उत्तर- बांग्लादेश ।

प्रश्न 2– हाल ही में किसे ‘यूएस इंडिया टास्क फाॅर्स’ में नामित किया गया है ?

उत्तर – नीली बेंदापुड़ी।

प्रश्न 3- हाल ही में 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “सौराष्ट्र तमिल संगम” कहां प्रारंभ हुआ है?

उत्तर – गुजरात ।

प्रश्न 4– हाल ही में कौनसा देश दुनिया का सबसे बड़ा ‘नार्को स्टेट’ बना है ?

उत्तर – सीरिया।

प्रश्न 5– कौनसा देश वित्तीय ढांचे में सुधार पर ‘राष्ट्रमंडल समूह’ की अध्यक्षता करेगा ?

उत्तर – भारत।

प्रश्न 6– IPL में सब्से तेज़ 100 विकेट लेने वाले खिलाडी हाल ही में कौन बने हैं ?

उत्तर – कगिसो रबादा।

प्रश्न 7– हाल ही में कौन ‘G20 स्पेस इकॉनमी लीडर्स मीट’ की मेजबानी करेगा ?

उत्तर – मेघालय।

प्रश्न 8– एप्पल ने हाल ही में भारत में कहाँ पर पहला स्टोर लांच किया है ?

उत्तर – मुंबई।

प्रश्न 9– उत्तरप्रदेश ने कहाँ हाल ही में ‘पीएम मित्रा पार्क’ की शुरुआत की जाएगी ?
उत्तर – लखनऊ और हरदोई में।
प्रश्न 10– हाल ही में पांच दक्षिण एशियाई देश किस राज्य की पर्यटन प्रोत्साहन योजना का हिस्सा बनेंगे ?
उत्तर – मध्य प्रदेश।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here