Sunday, September 22, 2024
Homecurrent affairsCurrent affairs | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current affairs | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1- हाल ही में G20 सस्टेनेवल वर्किंग ग्रुप की बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?

उत्तर- उदयपुर [राजस्थान]।

प्रश्न 2- किसे हाल ही में इंडियाकास्ट ने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है ?

उत्तर- पीयूष गोयल।

प्रश्न 3- किसने हाल ही में ‘ए मैटर ऑफ़ द हार्ट एजुकेशन इन इंडिया’ नामक पुस्तक लिखी है ?

उत्तर- अनुराग बेहर।

प्रश्न 4- हाल ही में किस राज्य सरकार ने पेयजल , स्वच्छता मे सुधार के लिए फ्रांसीसी एजेंसी के साथ mou पर हस्ताक्षर किए है?

उत्तर- हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 5- प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कहाँ ITU एरिया ऑफिस एंड इनोवेशन सेंटर का उद्धघाटन किया है ?

उत्तर- नई दिल्ली।

प्रश्न 6- हाल ही में आयी UNESCO की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की कितनी प्रतिशत आबादी के पास सुरक्षित पेयजल नहीं है ?

उत्तर- 26%

प्रश्न 7- किस राज्य की विधानसभा ने हाल ही में ‘ऑनलाइन जुए के खिलाफ विधेयक’ को फिर से अपनाया है ?

उत्तर- तमिलनाडु।

प्रश्न 8- हाल ही में किसने नई दिल्ली में ‘वैदिक विरासत पोर्टल’ का उद्धघाटन किया है ?

उत्तर- अमित शाह।

प्रश्न 9- हाल ही में कहां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का डाटा सेंटर और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा?

उत्तर – भुनेश्वर (उड़ीसा)

प्रश्न 10- एशिया के सबसे बड़े 4 मीटर लिक्विड मिरर टेलिस्कोप का उद्घाटन कहां किया गया है?

उत्तर- उत्तराखंड

- Advertisement -spot_img
Stay Connected
1,000FollowersFollow
2,600SubscribersSubscribe
Must Read
Related post
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

© All rights reserved