प्रश्न 1- हाल ही में किसने क्रिकेट फेंटेसी स्पोर्ट्स एप Cricketpe लांच किया है?
उत्तर- अशनीर ग्रोवर ।
प्रश्न 2- प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कहाँ ITU एरिया ऑफिस एंड इनोवेशन सेंटर का उद्धघाटन किया है ?
उत्तर – नई दिल्ली।
प्रश्न 3- सरकार द्वारा हाल ही में “स्टैचू ऑफ नॉलेज” की कहाँ पर स्थापना को मंजूरी दी गयी है?
उत्तर – लातूर [महाराष्ट्र]
प्रश्न 4- हाल ही में G20 रिसर्च एंड इन्नोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग का आयोजन कहां हुआ है?
उत्तर – असम
प्रश्न 5- हाल ही में किसने नई दिल्ली में ‘वैदिक विरासत पोर्टल’ का उद्धघाटन किया है ?
उत्तर- अमित शाह।
प्रश्न 6- अरबपतियों की हाल में जारी लिस्ट में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
उत्तर – चीन
प्रश्न 7- हाल ही में घोड़ों का त्यौहार ‘घोड़े यात्रा’ कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर – नेपाल।
प्रश्न 8- QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की हाल में जारी रैंकिंग में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मे भारत मे कौन शीर्ष पर रहा है?
उत्तर – IIT बॉम्बे
प्रश्न 9- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट’ शुरू किया है ?
उत्तर – असम।
प्रश्न 10- हाल ही में विश्व क्षय दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 24 मार्च