शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

current affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

current affairs |करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1: हाल ही में किस राज्य में H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस से पहली मृत्यु दर्ज की गई है?
उत्तर – कर्नाटक

प्रश्न 2: हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार भूस्खलन सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है?
उत्तर – टिहरी व रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)

प्रश्न 3: हाल ही में किसानों के वित्त पोषण के लिए किस बैंक ने केंद्रीय भंडारण निगम के साथ Memorandum
of understanding (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

प्रश्न 4: हाल ही में किस देश कि वायु सेना द्वारा हिंद महासागर क्षेत्र में TROPEX-2023 अभ्यास आयोजित किया
गया है?
उत्तर – भारत

प्रश्न 5: हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा वोट फेस्ट 2023 का उद्घाटन किया है?
उत्तर – बेंगलुरु

प्रश्न 6: हाल ही में किसने बेंगलुरु मैसूर एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया है?
उत्तर – नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)

प्रश्न 7: हाल ही में किसे LIC का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
उत्तर – सिद्धार्थ मोहंती

प्रश्न 8: हाल ही में पार्किंग के लिए डिजिटल करेंसी स्वीकार करने वाली भारत की पहली मेट्रो कौन सी बनी है?
उत्तर– कोची मेट्रो

प्रश्न 9: अभी हाल ही मे ‘ सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ‘ वंदे भारत चलाने वाली पहली महिला बन गई है ?

उत्तर – सुरेखा यादव 

प्रश्न 10: अभी हाल ही मे ‘ सुप्रीम कोर्ट ने 7844 करोड़ मुआवजे ‘ वाली याचिका खारिज कर दी यह किस मामले से संबंधित थी  ?

उत्तर – भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ित लोग के मुआवजे से 

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved