मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होमcurrent affairswho is who in India |वर्तमान में कौन क्या है |भारत के...

who is who in India |वर्तमान में कौन क्या है |भारत के वर्तमान में कौन क्या है 2023 |

प्रतियोगी परीक्षाओं मे सामान्यता एक से दो प्रश्न वर्तमान मे कौन क्या है इस टॉपिक से पूछे जाने की संभावना अवश्य ही होती है । यहाँ आगे कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारीयों की सूची दी जा रहीं हैं –

संवैधानिक प्रमुख पदाधिकारी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (15वाँ)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (14वाँ)
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
 
न्यायिक पदाधिकारी पदाधिकारी
मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय डी. वाई. चंद्रचूड़ (50वीं)
महान्यायावादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया) आर वेंकटरमणि (16वाँ)
सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता
अध्यक्ष, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण आदर्श कुमार गोयल
संसदीय प्रमुख पदाधिकारी
सभापति, राज्यसभा जगदीप धनखड़
उपसभापति, राज्यसभा हरिवंश नारायण सिंह
महासचिव, राज्यसभा प्रमोदचंद मोदी
नेता विपक्ष, राज्यसभा
नेता सत्तापक्ष, राज्यसभा पीयूष गोयल
अध्यक्ष, लोकसभा (17वीं ) ओम बिड़ला (17वाँ)
नेता विपक्ष, लोकसभा अधीर रंजन चौधरी
महासचिव, लोकसभा उत्पल कुमार सिंह
   
निर्वाचन आयोग पदाधिकारी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (25वाँ)
चुनाव आयुक्त अरूण गोयल, अनूप चंद्र पांडे
उप-चुनाव आयुक्त अजय भादु, आरके गुप्ता, उमेश सिंहा, सुदीप जैन
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पदाधिकारी
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू (14वाँ)
महालेखा नियंत्रक (CGA) भारती दास (27वाँ)

 

सचिव एवं सलाहकार पदाधिकारी
कैबिनेट सचिव राजीव गाबा
सलाहकार, प्रधानमंत्री तरूण कपूर
प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री पी. के. मिश्रा
रक्षा वित्त सचिव गार्गी कौल
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन
गृह सचिव अजय कुमार भल्ला
रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिश्री
मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन
प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार अजय कुमार सूद
आयोग/संगठन अध्यक्ष/उपाध्यक्ष
नीति आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (अध्यक्ष)
उपाध्यक्ष,नीति आयोग सुमन कुमार बेरी
सीईओ, नीति आयोग बीवीआर सुब्रमन्यम
संघ लोक सेवा आयोग डॉ. मनोज सोनी (अध्यक्ष)
अध्यक्ष विधि आयोग(22 वे ) ऋतुराज अवस्थी (अध्यक्ष)
राष्ट्रीय महिला आयोग रेखा शर्मा (9 वी)
पिछड़ा वर्ग आयोग हंसराज गंगाराम अहीर (अध्यक्ष) <br>
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग(ST) हर्ष चौहान
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग(SC) एस.विजय सांपला (अध्यक्ष)
कर्मचारी चयन आयोग (ssc) एस. किशोर (अध्यक्ष)
वेतन आयोग अशोक कुमार माथुर
अध्यक्ष, लोकपाल प्रदीप कुमार मोहंती
अध्यक्ष,15 वे वित्त आयोग एन के सिंह
अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अरुण कुमार मिश्रा (8 वे)
अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग प्रियांक कानूनगो
अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सरदार इकबाल सिंह
Related articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most popular

Latest

Latest

© All rights reserved