प्रश्न 1: हाल ही में विश्व दलहन दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर: 10 फरवरी ।
प्रश्न 2: हाल ही में कहा हर गाँव हरियाली पहल ने 90 लाख पौधे लगाने का रिकार्ड बनाया है ?
उत्तर: जम्मू कश्मीर ।
प्रश्न 3: हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘VFS वैश्विक संयुक्त वीजा आवेदन केंद्र’ का उद्धघाटन किया है ?
उत्तर: उत्तर प्रदेश।
प्रश्न 4: हाल ही में तुर्की और सीरिया की मदद के लिए किस देश ने ऑपरेशन दोस्त शुरू किया है?
उत्तर: भारत।
प्रश्न 5: किसने हाल ही में यात्रियों के लिए WhatsApp फ़ूड डिलीवरी सुविधा शुरू की है ?
उत्तर: इंडियन रेलवे।
प्रश्न 6: हाल ही में जासूसी चिंताओ को लेकर कोनसा देश अपने कार्यालयों से चीनी कैमरा हटाएगा ?
उत्तर: ऑस्ट्रेलिया ।
प्रश्न 7: किस देश के प्रधानमंत्री ‘अल मिनहाद’ ने हाल ही में अल मकतूम शहर का नाम बदलकर हिन्द शहर किया है ?
उत्तर: UAE.
प्रश्न 8: हाल ही में मलयालम सिनेमा की किस ऐक्ट्रिस की 120 वी जयंती पर गूगल ने डुडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है?
उत्तर: पी के रोजी ।