Evidence MCq in Hindi |साक्ष्य अधिनियम एम सी क्यू
भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 (धारा 21- 30 )
प्रश्न. (1) निम्न चार में से कौन-सा एक कथन सही है ?
(अ) स्वीकृतियां निश्चायक सबूत हैं
(ब) स्वीकृतियां केवल खण्डन योग्य उपधारणाओं को बढ़ाती हैं
(स) स्वीकृतियाँ स्वीकृत तथ्यों का सबूत नहीं है
(द) स्वीकृतियां कुछ उपबंधों के अधीन विबंध के रूप में प्रवर्तित होती हैं
सही उत्तर (द)
प्रश्न. (2) पुलिस अधिकारी के समक्ष की गई संस्वीकृति से संबंधित प्रावधान भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में दिया गया है ?
(अ) धारा 24
(ब) धारा 25
(स) धारा 26
(द) धारा 27
सही उत्तर (ब)
प्रश्न. (3) मजिस्ट्रेट के समक्ष की गई संस्वीकृति भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत सुसंगत है?
(अ) धारा 24
(ब) धारा 25
(स) धारा 26
(द) धारा 27
सही उत्तर (स)
प्रश्न. (4) जब कोई स्वीकृति अन्यथा सुसंगत हो तो भी किन परिस्थितियों में यह असंगत हो जाएगी ?
(अ) जब इसे गुप्त रखने के वचन के अन्तर्गत किया गया था
(ब) जब संस्वीकृति करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था
(स) जब यह ऐसे प्रश्नों के उत्तर में की गयी थी जिनका उत्तर देना अभियुक्त के लिए आवश्यक नहीं था
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर (द)
प्रश्न. (5) किसी व्यक्ति द्वारा दी गई स्वीकृति गंभीर चोट पहुंचाने के लिए न्याय संगत मानी जा सकती है, जबकि वह स्वीकृति निम्नलिखित अवस्था में दी गई हो :
(अ) मद अवस्था में
(ब) 16 वर्ष से अधिक उम्र का हो
(स) उपहति के डर से की गई हो
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर (अ)
प्रश्न. (6) साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक अभिलेखों की अंतर्वस्तु के प्रति मौखिक स्वीकृति कि सुसंगतता का प्रावधान किस धारा मे किया गया है –
(अ) धारा 22
(ब) धारा 22 a
(स) धारा 23
(द) धारा 23 a
सही उत्तर (ब)
प्रश्न. (7) साक्ष्य अधिनियम की कौनसी धारा सिविल मामलों से संबंधित है ?
(अ) धारा 23
(ब) धारा 24
(स) धारा 25
(द) धारा 26
सही उत्तर (अ)
प्रश्न. (8) निम्न मे से किसे धारा 24 के अंतर्गत ऐसे आधार के रूप मे उल्लिखित नहीं किया गया है जो अभियुक्त द्वारा संस्वीकृति को असंगत कर दे –
(अ) उत्प्रेरणा
(ब) वचन
(स) छल
(द) धमकी
सही उत्तर (ग)
प्रश्न. (9) साक्ष्य अधिनियम की कौनसी धारा अनुवर्ती तथ्यों द्वारा पुष्टि के सिद्धांत से संबंधित है –
(अ) धारा 27
(ब) धारा 28
(स) धारा 115
(द) धारा 165
सही उत्तर (अ)
प्रश्न. (10) अपराध करने के बाद एक व्यक्ति नशे के प्रभाव मे अपराध करने कि संस्वीकृति देता है, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा मे यह संस्वीकृति सुसंगत और ग्राह्य होगी-
(अ) धारा 27
(ब) धारा 28
(स) धारा 29
(द) धारा 30
सही उत्तर (स)
प्रश्न. (11) अभियुक्त द्वारा संस्वीकृति अन्य सह अभियुक्त के विरुद्ध ग्राह्य होगी –
(अ) धारा 27
(ब) धारा 28
(स) धारा 29
(द) धारा 30
सही उत्तर (द)
प्रश्न. (12) कौशल तथा मनीष पर धीरज की हत्या हेतु संयुक्त विचारण किया गया। विचारण के दौरान कौशल ने कहा मनीष तथा मैंने धीरज की हत्या की । मनीष के विरुद्ध इस साक्ष्य कि प्रकृति क्या है ?
(अ) सारभूत साक्ष्य
(ब) संपोषक साक्ष्य
(स) अनुश्रुत साक्ष्य
(द) प्रत्यक्ष साक्ष्य
सही उत्तर (ब)
प्रश्न. (13) यदि एक अभियुक्त अपनी इच्छा से ब्रेन मेपिंग तथा नार्को विश्लेषण हेतु सहमति देता है तब ऐसी सूचना साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अंतर्गत सुसंगत होगी ?
(अ) धारा 24
(ब) धारा 25
(स) धारा 26
(द) धारा 27
सही उत्तर (द)
प्रश्न. (14) साक्ष्य अधिनियम की धारा 23 का संबंध है –
(अ) सिविल मामलों मे स्वीकृति कि सुसंगतता से
(ब) दस्तावेजों की विषयवस्तु के प्रति मौखिक स्वीकृतियों की सुसंगतता से
(स)इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों की विषयवस्तु के प्रति मौखिक स्वीकृतियों की सुसंगतता से
(द) उपरोक्त मे से कोई नहीं
सही उत्तर (अ)
प्रश्न. (15) पुलिस के समक्ष किया गया संस्वीकृति का कथन –
(अ) ग्राह्य होता है
(ब) अग्राह्य होता है
(स) केवल तभी ग्राह्य होता है यदि यह इसके परिणामस्वरूप खोजे गए तथ्य से संबंधित हो
(द) ग्राह्य होता यदि इसे लिखित मे शपथ पर प्रस्तुत किया गया हो
सही उत्तर (ब )