शुक्रवार, फ़रवरी 28, 2025
spot_imgspot_img

लोक सेवक की परिभाषा Public Servant Section 21 Ipc In Hindi

भारतीय दण्ड संहिता की धारा 21: लोक सेवक की परिभाषा [INDIAN PENAL CODE (IPC) Section 21 Public Servant  In Hindi ]

धारा 21. लोक सेवक-

लोक सेवक ” शब्द उस व्यक्ति के द्योतक है जो एतस्मिन पश्चात् निम्नगत वर्णनों में से किसी में आता है अर्थात : – –

 
 पहला [ विधि अनुपालन आदेश, 1950 द्वारा निरसित]
* दूसरा- भारत की सेना नौ सेना या वायु सेना का हर आयुक्त आफिसर :
  तीसरा– हर न्यायाधीश जिसके अन्तर्गत ऐसे कोई भी व्यक्ति आता है जो किन्हीं न्यायनिर्णयिक कृत्यों का चाहे स्वयं या व्यक्तियों के किसी निकाय के सदस्य के रूप में निर्वहन करने के लिए विधि द्वारा सशक्त किया गया हो ; 
चौथा– न्यायालय का हर आफिसर ( जिसके अन्तर्गत समापक, रिसीवर या कमिश्नर आता है) जिसका ऐसे आफिसर के नाते यह कर्तव्य हो कि वह विधि या तथ्य के किसी मामले में अन्वेषण या रिपोर्ट करे, या कोई दस्तावेज बनाए, अधिप्रमाणीकृत करे, या रखे या किसी सम्पत्ति का भार सम्माले या उस सम्पत्ति का व्ययन करे या किसी न्यायिक आदेशिका का निष्पादन करे या कोई शपथ ग्रहण कराए या निर्वचन करे, या न्यायालय में व्यवस्था बनाए रखे और हर व्यक्ति जिसे ऐसे कर्तव्यों में से किन्हीं का पालन करने का प्राधिकार न्यायालय द्वारा विशेष रूप से दिया गया हो ;
पांचवां– किसी न्यायालय या लोक सेवक की सहायता करने वाला हर जूरी सदस्य असेसर या पंचायत का सदस्य
 छठा – हर मध्यस्थ या अन्य व्यक्ति, जिसको किसी न्यायालय द्वारा या किसी अन्य सक्षम लोक प्राधिकारी द्वारा कोई मामला या विषय विनिश्चित या रिपोर्ट के लिए निर्देशित किया गया हो ;
 सातवा– हर व्यक्ति जो किसी ऐसे पद को धारण करता हो, जिसके आधार से वह किसी व्यक्ति को परिरोध में करने या रखने के लिए सशक्त हो;
आठवां– सरकार का हर आफिसर जिसका ऐसे आफिसर के नाते यह कर्तव्य हो कि वह अपराधों का निवारण करे, अपराधों की इत्तिला दे अपराधियों को न्याय के लिए उपस्थित करे, या लोक के स्वास्थ्य क्षेम या सुविधा की संरक्षा करे;
 नवां – हर आफिसर जिसका ऐसे आफिसर के नाते यह कर्तव्य हो कि वह सरकार की ओर से किसी सम्पत्ति को ग्रहण करे प्राप्त करें रखे, व्यय करे या सरकार की ओर से कोई सर्वेक्षण, निर्धारण या संविदा करें या किसी राजस्व आदेशिका का निष्पादन करे या सरकार के धन संबंधी हितों पर प्रभाव डालने वाले किसी मामले में अन्वेषण या रिपोर्ट करे या ” सरकार के धन संबंधी हितों से संबंधित किसी दस्तावेज को बनाए , अधिप्रमाणीकृत करे या रखे या ” सरकार के धन – संबंधी हितों की रक्षा के लिए किसी विधि के व्यतिक्रम को रोक;
दसवां – हर आफिसर जिसका ऐसे आफिसर के नाते यह कर्तव्य हो कि वह किसी ग्राम, नगर या जिले के किसी धर्मनिरपेक्ष सामान्य प्रयोजन के लिए किसी सम्पत्ति को ग्रहण करे, प्राप्त करे, रखे या व्यय करे , कोई सर्वेक्षण या निर्धारण करे, या कोई रेट या कर उद्गृहीत करे या किसी ग्राम, नगर या जिले के लोगों के अधिकारों के अभिनिश्चयन के लिए कोई दस्तावेज बनाए अधिप्रमाणीकृत करे या रखे; 
ग्यारहवां— हर व्यक्ति जो कोई ऐसे पद धारण करता हो जिसके आधार से वह निर्वाचक नामावली तैयार करने प्रकाशित करने, बनाए रखने या पुनरीक्षित करने के लिए या निर्वाचन या निर्वाचन के लिए भाग को संचालित करने के लिए सशक्त हो : 
बारहवां- हर व्यक्ति, जो –
( क ) सरकार की सेवा या वेतन में हो,या किसी लोक कर्तव्य के पालन के लिए सरकार से फीस या कमीशन के रूप में पारिश्रमिक पाता हो  
( ख ) स्थानीय प्राधिकारी की अथवा केन्द्र, प्रान्त या राज्य के अधिनियम के द्वारा या अधीन स्थापित निगम की अथवा कम्पनी अधिनियम 1956 ( 1956 का 1 ) की धारा 617 में यथा परिभाषित सरकारी कम्पनी की सेवा या वेतन में हो ॥

  दृष्टांत 

नगरपालिका आयुक्त लोक सेवक है । 
 

स्पष्टीकरण 1 – ऊपर के वर्णनों में से किसी में आने वाले व्यक्ति लोक सेवक है, चाहे वे सरकार द्वारा नियुक्त किए गए हो या नहीं

 स्पष्टीकरण 2जहां कहीं “लोक सेवक” शब्द आएं हैं, वे उस हर व्यक्ति के संबंध में समझे जाएंगे जो लोक सेवक के ओहदे को वास्तव में धारण किए हुए हो , चाहे उस ओहदे को धारण करने के उसके अधिकार में कैसी ही विधिक त्रुटि हो 

स्पष्टीकरण 3-निर्वाचन” शब्द ऐसे किसी विधायी, नगरपालिक या अन्य लोक प्राधिकारी के नाते, चाहे वह कैसे ही स्वरूप का हो, सदस्यों के वरणार्थ निर्वाचन का द्योतक है जिसके लिए वरण करने की पद्धति किसी विधि के द्वारा या अधीन निर्वाचन के रूप में विहित की गई हो ॥

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved