समान नागरिक संहिता क्या है ? (what is uniform civil code ?):
समान सिविल संहिता को किसी भी कानून कोई परिभाषा नहीं की गई है। यह तीन शब्दों से मिलकर बना है जिसके आधार पर इसके अर्थ को समझ जा सकता है :
समान(uniform): समानता या निष्पक्षता
सिविल(civil) : व्यवहार या नागरिक से संबंधित
संहिता (code): कानून, नियम या विनियमों का एक व्यवस्थित संग्रह
उपरोक्त शब्दों को संयुक्त रूप से पड़ने से समान सिविल संहिता का यह अर्थ निकलता है : किसी देश के नागरिकों से संबंधित समान कानून है ।
इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका के अनुसार :
‘समान नागरिक संहिता’ अर्थात् ‘यूनीफार्म सिविल कोड’ का तात्पर्य विश्वस्तरीय प्राचीन देशों में लागू या प्रवर्तित पारिवारिक विधियों एवं साम्पत्तिक विधियों के संहिताकरण से है।
अर्थात भारत के नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, उत्तराधिकार, अभिरक्षा, भरण-पोषण, दत्तक ग्रहण सम्पति आदि से संबंधित कानूनों को समान रूप से संहिताबद्ध करना ‘समान नागरिक संहिता’ अर्थात् ‘यूनीफार्म सिविल कोड’ कहलाता है ।
सरल शब्दों में कहे तो एक ऐसा कानून जो विवाह, तलाक, उत्तराधिकार, अभिरक्षा, भरण-पोषण, दत्तक ग्रहण आदि के संबंध में सभी नागरिकों के लिए समान हो चाहे वे किसी भी धर्म या समुदाय से क्यों न हो ।