शुक्रवार, फ़रवरी 28, 2025
spot_imgspot_img

भारत का पहला एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

भारत का पहला एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा मे देश के पहले एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला राखी । यह प्लांट टाटा व एयरबस के द्वारा लगाया गया है। इससे अब भारत मे ही भारतीय वायुसेना के लिए C-295 मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे। यह पहला मौका है, जब प्राइवेट कंपनी के द्वारा भारत मे ही मिलिटरी एयरक्राफ्ट की मैन्युफैक्चरिंग जाएगी ।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा के भारत के आत्मनिर्भर की ओर एक लंबी छलांग है । उन्होंने कहा मैं वह दिन देख रहा हूं, जब भारत में बड़े प्लेन बनेंगे और उन पर लिखा होगा ‘मेड इन इंडिया’। आज इस प्लांट की नीव से इसकी शुरुआत हो रही है ।

C-295 एयरक्राफ्ट क्या है ?

C-295 एक मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है, जो 5 से 10 टन सामान लेकर 480 की.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से उड सकता है । जिसका निर्माण स्पेन की कंपनी एयरबस  के द्वारा किया जाता है । भारत सरकार ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (ADSpace) के साथ लगभग 21,000 करोड़ रुपए का करार किया । जिसके तहत 56 , C-295 मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत सरकार को दिए जाएंगे । इन 56 विमानों मे से 16 का निर्माण स्पेन मे किया जाएगा जबकि 40 का निर्माण वडोदरा गुजरात मे किया जाएगा ।

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved