न्यायालय का अर्थ |section 20 ipc in hindi

न्यायालय का अर्थ |section 20 ipc in hindi |meaning of court 

न्यायालय यानी कि court इन शब्दों को सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले अपने क्षेत्र की कोर्ट की बिल्डिंग की picture आती होगी। पर असल में कोर्ट यह नहीं होता है।

आज के इस लेख में हम court के actual meaning को जानेगें।

असल में court शब्द को सुनकर आपके दिमाग में जो सुंदर इमेज आती है, वह कोर्ट नहीं होती है ,वह न्यायालय भवन होता है अर्थात जिसे इंग्लिश में Court building कहते हैं ।

तो फिर कोर्ट क्या होता है ?

न्यायालय का अर्थ (Meaning of court)

कोर्ट का क्या अर्थ होता है इसे जानने के लिए हमें भारतीय दंड संहिता की धारा 20 को देखना होगा जो न्यायालय की परिभाषा को बताता है क्योंकि इस प्रकार है –

धारा 20 -” न्यायालय ” “ न्यायालय ” शब्द उस न्यायाधीश का, जिसे अकेले ही को न्यायिकतः कार्य करने के लिए विधि द्वारा सशक्त किया गया हो, या उस न्यायाधीश-निकाय का, जिसे एक निकाय के रूप में न्यायिकतः कार्य करने के लिए विधि द्वारा सशक्त किया गया हो, जबकि ऐसा न्यायाधीश या न्यायाधीश-निकाय न्यायिकतः कार्य कर रहा हो, द्योतक है ।

दृष्टांत

मद्रास संहिता के सन् 1816 के विनियम 7 के अधीन कार्य करने वाली पंचायत जिसे वादों का विचारण करने और अवधारण करने की शक्ति प्राप्त है ,न्यायालय है ।

उपयुक्त परिभाषा को अपनी सामान्य भाषा में समझा जाए तो , न्यायालय से तात्पर्य उस जज या बॉडी ऑफ जजेस अर्थात न्यायाधीश निकाय से है, जिसको न्यायिक कार्य करने के लिए सशक्त किया गया हो और वह न्यायिक कार्य कर रहा हो।

यदि इसे और शार्ट में समझा जाए तो जब कोई जज अपना न्यायिक कर रहा है, तो वह कोर्ट कहलाता है।

 

तो इस तरह से हमने देखा कोर्ट की इस कंपलीट धारा में बिल्डिंग या पुलिस शब्द कहीं भी नहीं आया इसलिए हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 20 को उसी रूप में देखा जिसमे वह वर्णित है।

Example –

जैसे आपने देखा होगा कि आजकल जजेस मोहल्लों में जाकर न्याय करते हैं जिसे चलता फिरता कोर्ट या मोबाइल कोर्ट कहा जाता है।

दूसरा आपने राम रहीम के मामले में और कहर सिंह बनाम दिल्ली प्रशासन तिहाड़ जेल के मामले में देखा होगा की जज ने जेल में जाकर कोर्ट लगाई।

 

इस तरह जब कोई जज या बॉडी ऑफ़ जजेस ज्यूडिशियल एक्ट ( न्यायिक कार्य) कर रहे हो तो वह न्यायालय होते हैं।

जजेस किसी भी जगह अपना ज्यूडिशियल एक्ट कर सकते हैं

जनरल कोर्ट बिल्डिंग में ही हमने जो जिसको अपना न्याय कार्य करते हुए देखा है इसलिए हम आमतौर पर कोर्ट बिल्डिंग को ही कोर्ट कह देते हैं यदि आप एडवोकेट है या आप कभी कोर्ट में गए होंगे तो इस प्रकार आपने देखा होगा यह कहते हुए सुना होगा कि फला.मजिस्ट्रेट की कोर्ट में मेरा केस लगा है या चल रहा है आदि

तो इस तरह से अब कोर्ट का असल मतलब क्या है, यह आपको समझ आ गया होगा। कोर्ट का अर्थ कोर्ट बिल्डिंग से नहीं बल्कि जज के न्यायिक कार्य करने से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here