धारा 8 संविदा अधिनियम | section 8 of Indian contract act in hindi

धारा 8. शर्तों के पालन या प्रतिफल की प्राप्ति द्वारा प्रतिग्रहण.- किसी प्रस्थापना की शर्तों का पालन, या व्यतिकारी वचन के लिए, जो प्रतिफल किसी प्रस्थापना के साथ पेश किया गया हो, उसका प्रतिग्रहण उस प्रस्थापना का प्रतिग्रहण है।


यह भी पढ़ें…….. संविदा से आप क्या समझते हैं एवं आवश्यक तत्वों को व्याख्या सहित स्पष्ट करें ?


व्याख्या (explanation)

संविदा अधिनियम की धारा 8 संविदा के अतिआवश्यक तत्व प्रतिग्रहण के बारे मे बात करती है कि जिसके अनुसार यदि प्रस्थापना के साथ कुछ शर्ते विहित की गई , तो उन शर्तों का पालन कर लेना प्रतिग्रहण होगा या प्रस्थापना के साथ दिए गए प्रतिफल को स्वीकार का लेना प्रतिग्रहण है । अर्थात दूसरे शब्दों मे कहे तो प्रस्थापना की शर्तों का पालन करना या  उसके साथ के प्रतिफल को स्वीकार कर लेना भी प्रस्थापना का प्रतिग्रहण है ।


 

धारा 7 |  धारा 5  धारा 3 | धारा 1

धार 6 |  धारा 4  | धारा 2 | संविदा विधि की उद्देशिका 
Q. प्रस्थापना की शर्तों का पालन करना क्या है ?

ANS. प्रतिग्रहण

Q.संविदा अधिनियम की धारा 8 क्या है ?

ANS. धारा 8. शर्तों के पालन या प्रतिफल की प्राप्ति द्वारा प्रतिग्रहण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here