सोमवार, मई 12, 2025
होमNews‘दौलताबाद किले’ का नाम बदलकर ‘देवगिरी किला करने की घोषणा

‘दौलताबाद किले’ का नाम बदलकर ‘देवगिरी किला करने की घोषणा

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा है कि ‘दौलताबाद किले’ का नाम बदलकर ‘देवगिरी किला’ रखा जाएगा।
यह बात लोढ़ा ने हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर किले के परिसर में स्थित भारत माता मंदिर में आयोजित तिरंगा फहराने के एक समारोह में भाग लेते हुए कही कि किले को दौलताबाद उर्फ ​​देवगिरी के नाम से जाना जाता है। इसे आज भी दौलताबाद किले के नाम से जाना जाता है।
अब राज्य पर्यटन विभाग इसका नाम बदलकर देवगिरी किले के रूप में करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा।
दौलताबाद किले के बारे में –
दौलताबाद किला का निर्माण 1187ई. में यादव वंश द्वारा किया गया था,जब मुहम्मद तुगलक ने दिल्ली की सत्ता संभाली थी। दौलताबाद का किला महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास देवगिरी गांव में स्थित है।14 वीं शताब्दी में मोहम्मद तुगलक द्वारा इस किले का नाम बदलकर दौलताबाद किया गया था,

Related articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most popular

Latest

Subscribe

© All rights reserved