प्रश्न 1- हाल ही मे डिप्लोमेसी मे महिलाओ का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 24 जून ।
प्रश्न 2- हाल ही मे संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 23 जून ।
प्रश्न 3- हाल ही मे उत्तर भारत के पहले स्किन बैंक का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर – नई दिल्ली
प्रश्न 4- हाल ही मे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बलिदान स्तम्भ का उद्घाटन कहा किया है?
उत्तर – श्री नगर ।
प्रश्न 5- हाल ही मे सीएसआईआर – सुगंध मिशन के तहत लेवेनडेर फेस्टिवल का उद्घाटन कहा किया गया है?
उत्तर – जम्मू कश्मीर ।
प्रश्न 6- हाल ही मे किसने 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है?
उत्तर – क्रिस्टीयनों रोनाल्डो
प्रश्न 7- हाल ही मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैन्ड ऑर्डर ऑफ द चैन ऑफ द येलो स्टार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर – सूरीनाम ।
प्रश्न 8- हाल ही मे चर्चा मे रहा वरुणासत्र का संबंध किससे है?
उत्तर – हेवी वेट टॉर्पिड ।
प्रश्न 9- विश्व टेस्ट चैम्पीयनशिप – 2023 की विजेता टीम कौनसी है?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया ।
प्रश्न 10- हाल ही मे NASA के आर्टेमिस प्रोग्राम मे कौनसा देश शामिल हुआ है?
उत्तर – भारत ।