5 मई 2023
प्रश्न 1: IAMAI और Kantar द्वारा प्रकाशित एक नई इंटरनेट रिपोर्ट के अनुसार 2022 मे भारत मे कितने प्रतिशत सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ता है ?
उत्तर :52% जनसंख्या या 759 मिलियन (399 मिलियन ग्रामीण व 360 मिलियन शहरी )
प्रश्न 2 : IAMAI और Kantar द्वारा प्रकाशित एक नई इंटरनेट रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक भारत मे कितने सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बढ़ने का अनुमान है ?
उत्तर : 900 मिलियन
प्रश्न 3 : हाल ही मे “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स” की शुरुआत कहा हुई है ?
उत्तर : लखनऊ उत्तर प्रदेश
प्रश्न 4 : अब ऑल इंडिया रेडियो (AIR) को किस नाम से जाना जाएगा ?
उत्तर : आकाशवाणी
प्रश्न 5 : हाल ही मे क्रिकेट T20 के इतिहास मे 600 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?
उत्तर : आंद्रे रसेल (पहले -क्रिस गेल 1056छक्के, दूसरे -कायरन पोलार्ड 812छक्के)
प्रश्न 6 : हाल ही मे किस नगर निगम ने प्रशासन मे हिन्दी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समिति का गठन किया है ?
उत्तर : दिल्ली नगर निगम ने उप -महापोर की अध्यक्षता मे 34 सदस्यीय समिति का गठन किया है जो हिन्दी भाषा के साथ साथ उर्दू एवं पंजाबी भाषा के उपयोग पर अपनी राय देगी ।
प्रश्न 7 :हाल ही मे किस संस्था ने कोविड19 महामारी को ग्लोबल इमरजेंनसी के रूप मे समाप्त करने की घोषणा की है?
उत्तर : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO)के महानिदेशक डॉ टेडरोस अधोनम ने
प्रश्न 8 : किस राष्ट्रीय उद्यान भीतर 2,000 साल पुरानी ‘आधुनिक सभ्यता’ के अवशेष मिले है ?
उत्तर : मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
प्रश्न 9: बीसीसीआई ने विश्वकप 2023 के मैचों का कार्यक्रम जारी किया है इसके अनुसार भारत-पाक का मैच कौन से स्टेडियम मे खेला जाना तय किया है ?
उत्तर : नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद
प्रश्न 10 :हाल ही मे किस देश की सरकार ने मोबाईल फोन निर्माता कंपनीयों के लिए एडवाइसरी जारी कर मोबाईल मे एफ़एम रेडियो को अनिवार्य किया है ?
उत्तर : भारत