प्रश्न 1- हाल ही मे विश्व पेपर बैग दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 12 जुलाई ।
प्रश्न 2- हाल ही मे भारत की पहली क्षेत्रीय AI News Anchor “लिसा” को कहा लॉन्च किया है?
उत्तर – ओडिसा ।
प्रश्न 3- हाल ही मे किस राज्य ने Teacher Interface for Excellence कार्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी?
उत्तर – राजस्थान ।
प्रश्न 4- हाल ही मे किसने सूसाइड ड्रोन कामिकोज का विकास किया है?
उत्तर – आईआईटी कानपुर ।
प्रश्न 5- हाल ही मे किसने कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता है?
उत्तर – लक्ष्य सेन ।
प्रश्न 6- हाल ही मे कौनसी राज्य सरकार कार्यालयों, मॉलो मे डिफ़ाइब्रीलेटर लगाएगी ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश ।
प्रश्न 7- हाल ही मे फोर्ब्स 2023 की 100 सबसे अमीर महिलाओ की सूची मे भारतीय मूल की किस महिला को शीर्ष स्थान मिला है?
उत्तर – जयश्री उल्लाल ।
प्रश्न 8- हाल ही मे जी-20 अपराध सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन कहा हुआ है?
उत्तर – गुरुग्राम ।
प्रश्न 9- हाल ही मे मुखरा किस राज्य का पहला बीमित गांव बना है?
उत्तर – तेलंगाना ।
प्रश्न 10- हाल ही मे किस राज्य सरकार ने 800 मेगा वाट की दो ताप विद्युत परियोजनाओ को मंजूरी दी ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश ।