शनिवार, मार्च 1, 2025
spot_imgspot_img

Current affairs in Hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current affairs in Hindi | करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय गणित एवं पाई दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर-
14 मार्च

प्रश्न 2: हाल ही में तीन साल की पाबंदियों के बाद किस देश ने पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोली हैं ?
उत्तर-
चीन।

प्रश्न3: किसे हाल ही में सरस्वती सम्मान 2022 के लिए चुना गया है ?
उत्तर
– शिवशंकरी।

प्रश्न 4: हाल ही में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं?
उत्तर-
फराहान अख्तर एवं एमसी मैरी कॉम

प्रश्न 5: हाल ही में सांचा बौद्ध विरासत पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?
उत्तर-
नई दिल्ली

प्रश्न 6: संयुक्त भारत-सिंगापुर अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ हाल ही में कहाँ संपन्न हुआ है ?
उत्तर-
जोधपुर।

प्रश्न 7: हाल ही में किसे सिलीकान वैली बैंक के CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर-
टीम मायोप्लस

प्रश्न 8: हाल ही में अशोक लीलैंड ने कहां all-women प्रोडक्शन लाइन लॉन्च की है?
उत्तर-
तमिलनाडु

प्रश्न9: हाल ही में अभ्यास ‘ला परोस’ के तीसरे संस्करण का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है ?
उत्तर-
भारत।

प्रश्न 10: हाल ही में भारत के लिए सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?
उत्तर
– अक्षर पटेल

Get in Touch

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_imgspot_img
spot_img

Get in Touch

3,646फॉलोवरफॉलो करें
22,200सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Latest Posts

© All rights reserved