वर्तमान मे कौन क्या है? 2021current affairs for judiciary exam

प्र.1 वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन बने है?

(A) अजय त्यागी
(B) किशन सिंह
(C) जस्टिस एन वी रमना 
(D) शरद अरविंद बोबडे
प्र.2 वर्तमान में भारत के महान्यायवादी का क्या नाम है?
(A) अमित शाह
(B) अजय त्यागी
(C) रजनीश कुमार
(D) के के वेणुगोपाल
प्र.3 वर्तमान में  भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक(CAG) कौन है?

(A) अजय पटेल
(B) आशुतोष शर्मा
(C) सोमा राय बर्मन
(D) श्री गिरीश चंद्र मुर्मू

प्र.4  भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) कौन नियुक्त हुए ?

(A) राजीव कुमार
(B) यशवर्धन सिंन्हा
(C) विकास गुप्ता
(D) आदित्य राव

प्र.5 BCCI के तर्वमान में अध्यक्ष कौन है?(

A) अनिल कुंबले

(B) राहुल द्रविड़

(C) जय शाह

(D) सौरव गांगुली

प्र.6 भारत में 15 वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) राशिद खान

(B) नंदकिशोर सिंह

(C) जयशंकर

प्र.7. वर्तमान में महिला आयोग की अध्यक्ष कौन है?

(A) रजनी सिंह

(B) अवनी सिंह

(C) दीक्षा शर्मा

(D) रेखा शर्मा

प्र.8 प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के नव निर्वाचित अध्यक्ष कौन हैं

(A) राजीव कुमार

(B) अविक सरकार

(C)विजय कुमार चोपड़ा

(D) दीपक नायर

 

प्र.9 केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के वर्तमान निदेशक (director)कौन है ?

(A) ऋषि कुमार शुक्ला

(B) एम. नागेश्वर राव

(C) प्रवीण सिन्हा

(D) आलोक वर्मा

प्र.10. वर्तमान में नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) अजीत कुमार

(C) राजीव सिन्हा

(D) राजीव कुमार

 

प्र.11 वर्तमान में राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण के अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) सामंत गोयल

(B)अरविंद कुमार

(C) वाय सी मोदी

(D) अजय मोदी

प्र.12. वर्तमान में लोकसभा का अध्यक्ष कौन है?

 (A) ओम बिरला 

(B) आनंदीबेन पटेल

(C) हरिवंश नारायण सिंह

(D) एम वैंकया नायडू

 प्र.13 वर्तमान में राज्यसभा के उपसभापति कौन है?

 (A) ओम बिरला 

(B) आनंदीबेन पटेल

(C) हरिवंश नारायण सिंह

(D) एम वैंकया नायडू

प्र.14  प्रसार भारतीय के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है?

(A) ए सूर्यप्रकाश

(B) अजय पटेल

(C) संजय बंसल

(D) सुशील मोदी

प्र.15. सुप्रीम कोर्ट की कानूनी सेवा समिति के अध्यक्ष कौन नियुक्त

हुए है?

(A) राजीव कुमार

(B) दीपक शर्मा

(C) न्यायमूर्तिआर एफ नरीमन

(D) अर्नब जोशी

आप के लिए प्रश्न

नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति

(B) भारत के राष्ट्रपति

(C) भारत के महान्यायवादी

(D) भारत के प्रधनमंत्री

अपना उत्तर  कमेंट करके जरूर बताएं !

धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here